Bollywood Desk : फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित ‘फाइल्स’ सीरीज़ की अंतिम कड़ी ‘द बंगाल फाइल्स’ आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। रिलीज से पहले ही यह फिल्म चर्चाओं और विवादों के केंद्र में थी। अब जब फिल्म बड़े पर्दे पर आ चुकी है, तो सोशल मीडिया पर दर्शकों की शुरुआती प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।
दर्शकों की प्रतिक्रिया
फिल्म देखने के बाद कई दर्शकों ने इसे महज़ एक फिल्म नहीं, बल्कि अतीत का सच दिखाने वाला आईना बताया है। एक यूज़र ने लिखा – “यह कहानी बताती है कि बंगाल की त्रासदियों को संयोग नहीं, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से दबाया गया। फिल्म देखने के बाद गुस्सा और बेचैनी दोनों होती है।”
दूसरे दर्शकों ने इसे “शानदार, गंभीर और झकझोर देने वाला अनुभव” कहा। उनका मानना है कि यह फिल्म उन लोगों तक ज़रूर पहुंचनी चाहिए, जिन्हें देश के इतिहास के इस हिस्से के बारे में कम जानकारी है।
कहानी और निर्देशन
फिल्म 1946 के कलकत्ता दंगों और नोआखली की हिंसा पर आधारित है। समीक्षकों और दर्शकों दोनों ने ही फिल्म के निर्देशन, कहानी कहने के अंदाज़ और गहन दृश्यों की सराहना की है।
कई दर्शकों ने पल्लवी जोशी और नमाशी चक्रवर्ती के अभिनय को “दिल दहला देने वाला” बताया है। वहीं, अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती के प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ हो रही है।
फिल्म की स्टारकास्ट
‘द बंगाल फाइल्स’ में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, नमाशी चक्रवर्ती, सिमरत कौर रंधावा, पुनीत इस्सर, सास्वता चटर्जी, राजेश खेरा, प्रियांशु चटर्जी और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे कलाकार शामिल हैं।