रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के लिए आज का दिन कार्यक्रमों से भरा हुआ है। राज्य के अलग-अलग जिलों में होने वाले आयोजनों में उनकी सक्रिय भागीदारी तय है। राजधानी रायपुर से शुरू होकर बेमेतरा और जशपुर तक मुख्यमंत्री का व्यापक दौरा निर्धारित किया गया है, जिसमें सामाजिक, धार्मिक और जनकल्याण से जुड़े कई अहम कार्यक्रम शामिल हैं।
दिन की शुरुआत में मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11 बजे लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में सहभागिता करेंगे। इसके पश्चात वे मुख्यमंत्री निवास से पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर द्वारा बेमेतरा जिले के नवागढ़ के लिए रवाना होंगे।
नवागढ़ पहुंचकर मुख्यमंत्री दोपहर करीब 1:25 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सतनाम पंथ की विचारधारा और सामाजिक समरसता के संदेश को लेकर विशेष महत्व रखता है।
इसके बाद मुख्यमंत्री का दौरा जशपुर जिले की ओर बढ़ेगा। वे फरसाबहार पहुंचकर ग्राम पमशाला कंवरधाम (तपकरा) में आयोजित सरगुजा संभाग स्तरीय पेंशनर सम्मेलन में भाग लेंगे और पेंशनरों को संबोधित करेंगे।
शाम के समय मुख्यमंत्री फरसाबहार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित पोषण पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इस केंद्र के माध्यम से कुपोषित बच्चों के उपचार और देखभाल को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।
दिनभर के कार्यक्रमों के समापन के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने पैतृक निवास बगिया पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।