कटरा। श्री माता वैष्णो देवी के भक्तों का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। पिछले महीने हुए जानलेवा भूस्खलन के बाद अस्थायी रूप से स्थगित की गई यात्रा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा की कि अगर मौसम अनुकूल रहा, तो 14 सितंबर से पवित्र यात्रा फिर से शुरू होगी। इसके बाद कटरा से भवन तक ‘जय माता दी’ के जयकारों से गूंज उठेगा।
श्राइन बोर्ड ने बताया कि भारी बारिश और भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त यात्रा मार्ग की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया है। बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले मौसम की ताजा जानकारी और बोर्ड द्वारा जारी एडवाइजरी पर नजर रखें। मौसम के विपरीत होने पर बोर्ड आगे का निर्णय लेगा।
26 अगस्त को अर्धकुंवारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के निकट भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 34 तीर्थयात्रियों की दुखद मृत्यु हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। इसी हादसे के बाद यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था।
यात्रा के पुनः शुरू होने की खबर से स्थानीय व्यापारियों और श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है। 22 सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र को देखते हुए व्यापारी लगातार श्राइन बोर्ड से स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रहे थे। यात्रा शुरू होने से नवरात्र के दौरान लाखों श्रद्धालुओं को माता के दर्शन का अवसर मिलेगा।
वहीं, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 26 अगस्त के भूस्खलन की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो दो सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।