9 साल से ड्यूटी पर नहीं आया भृत्य, अब जाकर विभाग को आई याद— भेजा गया नोटिस, जवाब नहीं दिया तो सेवा समाप्ति की दी चेतावनी

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सरकारी विभागों की कार्यशैली एक बार फिर चर्चा में है। शंकरगढ़ विकासखंड के उपसंचालक कृषि कार्यालय में पदस्थ भृत्य जीवनदास 27 मई 2016 से ड्यूटी पर नहीं आ रहा है, लेकिन विभाग ने उसे अनुपस्थित मानकर नौ वर्षों तक इंतजार किया। अब जाकर विभाग ने उसे नोटिस भेजकर कार्य पर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किए हैं।

मामला यहीं तक सीमित नहीं है। उपसंचालक कृषि ने जानकारी दी कि विभाग के दो अन्य कर्मचारी भी लंबे समय से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्मिथलेश कुमार सिंह 20 फरवरी 2023 से और रवि प्रकाश मिंज 5 अप्रैल 2023 से कार्यस्थल पर अनुपस्थित हैं। विभाग ने तीनों कर्मचारियों को पत्र भेजकर कार्य पर तत्काल उपस्थित होने व अनुपस्थिति का कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं।

उपसंचालक ने चेतावनी दी है कि यदि उक्त कर्मचारी कार्य पर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण नहीं देंगे तो उनके विरुद्ध एकतरफा कार्यवाही करते हुए सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित कर्मचारियों की स्वयं होगी।

इस मामले ने विभागीय लापरवाही को उजागर कर दिया है, जहां वर्षों तक गायब रहने के बावजूद किसी ने अनुपस्थित कर्मचारियों की सुध नहीं ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *