इंस्टाग्राम पर दोस्ती… हीरोइन बनाने का सपना… और पटना में बिछा था शिकार का जाल!

सूरजपुर। सोशल मीडिया के जरिये फर्जी सपने दिखाकर युवतियों को फंसाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले के चांदनी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसे हीरोइन और सिंगर बनाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

पीड़िता ने 1 जुलाई को चांदनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2023 में उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से बिहार, पटना निवासी चिंतामणी (35) से बातचीत शुरू हुई थी। आरोपी ने उसे अच्छी हीरोइन और सिंगर बनाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये महीने की कमाई का लालच दिया और पटना बुलाया। आरोपी की बातों में आकर युवती पटना पहुंची, जहां आरोपी ने किराए के मकान में उसका मोबाइल छीन लिया और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए बलात्कार किया।

वीडियो वायरल करने की धमकी, फिर दोबारा किया दुष्कर्म
करीब एक महीने तक बंधक बनाकर रखने के बाद पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचकर अपने घर लौटी। लेकिन आरोपी ने उसे फोन कर पैसों की मांग शुरू कर दी और पैसे नहीं देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। डर के चलते युवती फिर पटना गई, जहां आरोपी ने दोबारा उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर फर्जी सोशल मीडिया आईडी से वायरल कर दी।

पुलिस टीम ने पटना में दबिश देकर आरोपी को किया गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर चांदनी थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने बिहार, पटना में दबिश देकर आरोपी चिंतामणी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर वीडियो बनाने और वायरल करने में उपयोग किए गए 1 लैपटॉप और 2 मोबाइल फोन जब्त किए गए।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल, प्रधान आरक्षक इशित बेहरा, दीपक दुबे, सुशील तिवारी और आरक्षक विकास मिश्रा की अहम भूमिका रही। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की विधिवत कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *