बिलासपुर | एसईसीएल में अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए ससुराल वालों द्वारा घिनौनी साजिश का खुलासा हुआ है। मल्हार के खईयापारा में रहने वाली महिला और उसकी बेटी की हत्या कराने के लिए सुपारी देने का मामला सामने आया है। सुपारी लेने वालों ने घर में घुसकर मां-बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसकी बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता सतरूपा श्रीवास अपने पति के निधन के बाद बेटी बृहस्पति श्रीवास के साथ रह रही थीं। उनके पति एसईसीएल में कार्यरत थे और उनकी मृत्यु के बाद पेंशन व अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी। इसी नियुक्ति को लेकर ससुराल पक्ष ने पांच लाख रुपए में सुपारी देकर साजिश रची।
घटना शुक्रवार 26 सितंबर की सुबह हुई, जब सतरूपा घर के पीछे दरवाजा खोल रही थीं। तभी दो नकाबपोश हमलावरों ने लाठी से उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर बेटी बचाने आई तो उस पर भी हमला किया गया। मां-बेटी की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे, तब हमलावर फरार हो गए।
पुलिस ने घायल युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि हत्या की यह साजिश ससुराल पक्ष ने रची थी। पुलिस ने हमलावरों समेत साजिश में शामिल आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है।