कवर्धा | कवर्धा जिले के अगरी गांव में स्थित एक पाइप फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि आसमान में काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक नजर आने लगा। हादसे में फैक्ट्री का लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नहीं पहुंची, जिससे आग को काबू करना मुश्किल हो गया और वह फैक्ट्री के अन्य हिस्सों में फैल गई।
वहीं सूरजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। डेढ़ माह पहले हुई एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि 6 अगस्त को मानी चौक निवासी सुपारी लाल आग में झुलस गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
शुरुआती तौर पर इसे दुर्घटना माना गया, लेकिन जांच में सामने आया कि यह हत्या थी। मृतक की पत्नी मूर्ति बाई को आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते यह वारदात अंजाम दी गई।