दुर्ग | दुर्ग में मंगलवार को दिल दहला देने वाली दुर्घटना हो गई.एक सड़क हादसे में हँसता खेलता परिवार तबाह हो गया । दोपहर 12 बजे मलमा से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मां और 2 साल की बेटी की मौत हो गई। अभी मासूम का जन्मदिन मनाए एक सप्ताह भी नहीं बीता था और हादसे में मौत हो गई. इतना बड़ा हादसा अपनी आंखों के सामने देख पिता बदहवास हो गया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ,स्कूटी सवार विकास साहू उम्र 30 साल अपनी पत्नी और बेटी के साथ किसी काम से बाहर निकला था। इसी दौरान गया नगर दयानंद आर्य स्कूल के पास ट्रैक्टर को देख उसने अचानक ब्रेक मारी। ब्रेक मारते ही पीछे बैठी पत्नी और बेटी दोनों नीचे गिर गई। और ट्रैक्टर ट्रॉली के पिछले पहिए की चपेट में आ गईं।

ट्रैक्टर ट्रॉली दोनों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। हादसे में घयल मां-बेटी को फौरन पास के निजी अस्पताल लाया गया, लेकिन अत्यधिक खून बहने से उनकी मौत गई।
बताया जाता है कि, मिट्टी भरकर जा रहा ट्रैक्टर सीजी 07 डी 3977 और ट्रॉली सीजी 07 एन 4992 भारतीय दयानंद आर्य स्कूल के पास पहुंचा था। उसी समय विकास साहू सामने से आ रहे ट्रैक्टर को देखकर अपनी स्कूटी को साइड में रोकने की कोशिश की।जिससे स्कूटी के झटके से 25 वर्षीय पत्नी और 2 साल की बेटी स्कूटी से नीचे गिर पड़ीं और सीधे ट्रैक्टर ट्रॉली के पिछले पहियों की चपेट में आ गईं। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया। तो डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल, पुलिस ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ट्रैक्टर मालिक की भी जानकारी निकाली जा रही है। दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भी भिजवा दिया गया है।