रायपुर मंत्रालय में विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू, सीएस अमिताभ को विदाई – नए मुख्य सचिव को लेकर सस्पेंस बरकरार!

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित नया रायपुर मंत्रालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की अहम बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने के बाद मुहर लगने की संभावना है। बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री अरुण साव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देंगे।

बैठक की खास बात यह रही कि आज मुख्य सचिव अमिताभ जैन को उनके रिटायरमेंट पर विदाई दी जा रही है। वे आज शाम चार बजे के बाद से रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में कैबिनेट बैठक में नए मुख्य सचिव के चयन को लेकर भी चर्चाएं गर्म हैं।

सूत्रों के अनुसार, 94 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज पिंगुआ का नाम सबसे आगे चल रहा है। बैठक में उन्हें मुख्य सचिव अमिताभ जैन के बगल में बैठाया गया है, जिससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि कैबिनेट बैठक के बाद वे ही नए सीएस हो सकते हैं। हालांकि परंपरा के मुताबिक, कैबिनेट में जिस विभाग का एजेंडा होता है, उसके सचिव को सीएस के बगल में बैठाया जाता है – मगर पिंगुआ का आत्मविश्वास और बॉडीलैंग्वेज संकेत दे रहा है कि कुछ खास होने वाला है।

दूसरी ओर, सुब्रत साहू का नाम भी संभावितों की सूची में शामिल है। सुब्रत के पक्ष में उनके पारिवारिक और प्रशासनिक बैकग्राउंड को मजबूत आधार माना जा रहा है – उनके पिता ओडिशा के मुख्य सचिव रह चुके हैं और प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत पी.के. मिश्रा से उनके अच्छे संबंधों की भी चर्चा है।

हालांकि अभी तक सरकार ने नए मुख्य सचिव के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। जब तक अधिकारिक आदेश जारी नहीं होता, तब तक किसी भी संभावना पर अंतिम मुहर नहीं लगाई जा सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *