‘हेरा फेरी 3’ में होगी ओरिजिनल तिकड़ी की वापसी, बाबू भैया की एंट्री से फैंस में खुशी की लहर

मुंबई। लंबे समय से विवादों में घिरी ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर अब एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। फैंस को सालों से जिस पल का इंतजार था, वह आखिरकार पूरा होने जा रहा है। मशहूर अभिनेता परेश रावल ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि वे एक बार फिर ‘बाबू भैया’ के आइकॉनिक किरदार में वापसी करने जा रहे हैं।

हाल ही में ‘द हिमांशु मेहता शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में बातचीत करते हुए परेश रावल ने कहा,

“मेरा यही है कि भाईया सब आये साथ में, सब मेहनत करें, बस और कुछ नहीं… Resolved. हुआ कुछ नहीं है! It is all resolved.”

इस बयान से साफ हो गया है कि अब फिल्म से जुड़े सारे विवाद सुलझ चुके हैं। अक्षय कुमार (राजू), सुनील शेट्टी (श्याम) और परेश रावल (बाबू भैया) की ओरिजिनल तिकड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर कास्टिंग और स्क्रिप्ट को लेकर कई तरह की अफवाहें और विवाद सामने आ रहे थे। लेकिन अब इस खबर के बाद दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। दर्शकों को अब न केवल फिल्म के रिलीज का इंतजार है, बल्कि इस बात की भी उम्मीद है कि यह तीसरा भाग भी पहले दोनों फिल्मों की तरह हंसी के तूफान लेकर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *