मुंबई। प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजा साब’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हॉरर-कॉमेडी जॉनर में बनी इस फिल्म में प्रभास के साथ बोमन ईरानी और संजय दत्त अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर दर्शकों और समीक्षकों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं, जो फिलहाल मिली-जुली बताई जा रही हैं।
हालांकि, प्रभास की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘सालार’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ के मुकाबले ‘द राजा साब’ की एडवांस बुकिंग अपेक्षाकृत कमजोर रही। इसके बावजूद ट्रेड को उम्मीद है कि प्रभास की स्टार पावर पहले दिन की कमाई को मजबूत बनाएगी। वहीं हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ पहले से ही मजबूत पकड़ बनाए हुए है, जिससे दोनों फिल्मों की तुलना शुरू हो गई है।
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द राजा साब’ ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के जरिए करीब 15.31 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। फिल्म व्यापार से जुड़े जानकारों का अनुमान है कि ओपनिंग डे पर इसका कलेक्शन 65 से 70 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है। शुरुआती रुझानों पर Sacnilk जैसी ट्रैकिंग साइट्स की नजर बनी हुई है।
‘धुरंधर’ से तुलना क्यों हो रही है?
रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए 36 दिन हो चुके हैं। फिल्म केवल हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी, फिर भी इसने पहले दिन 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। Sacnilk के अनुसार, 36 दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 790 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच चुका है, जो इसे हालिया सुपरहिट फिल्मों में शामिल करता है।
दर्शकों की शुरुआती प्रतिक्रिया
पहले दिन पहला शो देखने वाले दर्शकों की राय बंटी हुई नजर आ रही है। कई दर्शकों का कहना है कि फिल्म का दूसरा भाग पहले हिस्से की तुलना में ज्यादा प्रभावी है। कुछ दर्शकों ने फिल्म की एडिटिंग और निर्देशन को कमजोर बताया, वहीं कुछ का मानना है कि हॉरर-कॉमेडी होने के बावजूद फिल्म अपेक्षित हास्य पैदा करने में पूरी तरह सफल नहीं हो पाई।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले वीकेंड में ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर कितना दम दिखा पाती है और क्या यह ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों को टक्कर दे सकेगी।