अपनी ही मां के खून का प्यासा बना बेटा, इस वजह से कर दी निर्मम हत्या

जशपुर। जशपुर जिला अंतर्गत थाना तुमला में पारिवारिक विवाद के दौरान आक्रोशित हुए पुत्र ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार डाला आरोपी अपनी मां के साथ अपने  मामा के घर आया हुआ था। दोपहर में खाना खाने के बाद मामा आरोपी और मृतका अलग-अलग कमरे में लेटे थे।

इसी दौरान मामा सुबरन राम ने मृतका दशमति बाई और अपने भांजे आरोपी कमल राम के बीच झगड़ा होने की आवाज सुनी प्रार्थी ने तत्काल घर के आंगन में जाकर देखा कि कमल राम अपनी मां दशमति बाई की गर्दन में टांगी से लगातार वार कर रहा है।

बचाव के लिए प्रार्थी ने आसपास के लोगों को मदद के लिए पुकारा जिस पर आरोपी कमल राम टांगी को छोड़कर घटना स्थल से भाग गया दशमति बाई की गर्दन में गहरी चोट लगने की वजह से उसके मौके पर ही मौत हो गई थी। इस पूरे मामले की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल सोनी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *