धोखे का जाल: महिला ने सर्राफा व्यापारी को प्रेमजाल में फंसाया, पति के साथ मिलकर की करोड़ों की ठगी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। एक शातिर पति-पत्नी की जोड़ी ने मिलकर एक प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी को अपने प्रेमजाल में फंसाया और अश्लील वीडियो बनाकर चार साल तक ब्लैकमेल किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारी से करीब 2 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़प ली। जब पीड़ित व्यापारी मानसिक तनाव से टूट गया और आत्महत्या की कोशिश की, तब जाकर यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया।

प्रेमजाल से शुरू हुई ब्लैकमेलिंग की खौफनाक साजिश

इस पूरे मामले की शुरुआत वैशाली नगर क्षेत्र में हुई, जहां आरोपी महिला निलिमा यादव उर्फ नीलम लहरे एक ज्वेलरी शॉप में नौकरी मांगने के बहाने पहुंची। वहां उसने दुकान के मालिक से बातचीत के दौरान मोबाइल नंबर ले लिया और धीरे-धीरे उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। कुछ समय बाद, उसने अपने पति आनंद यादव के साथ मिलकर व्यापारी को सुनसान जगह पर बुलाया और वहां उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

चार साल तक की गई जबरन उगाही

इस वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर दंपति ने व्यापारी को चार साल तक ब्लैकमेल किया। उन्होंने व्यापारी से नकदी, सोने की ज्वेलरी, कार, बंगला, जमीन और अन्य संपत्तियां अपने नाम करवा लीं। यह सिलसिला इतना भयावह था कि व्यापारी आर्थिक और मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गया। आखिरकार, मानसिक तनाव में आकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों की सजगता से उसकी जान बची और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने किया खुलासा

शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई और जांच के बाद आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(2), 351(2), 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

2 करोड़ की संपत्ति जब्त

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 2 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की है, जिसमें शामिल हैं:

₹16.45 लाख नकद

₹80.49 लाख की सोने की ज्वेलरी

₹25 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट

₹35 लाख का बंगला

₹8 लाख की कार

दोपहिया वाहन और विदेशी मुद्रा भी शामिल

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी दंपति ने अन्य लोगों को भी इसी तरह ब्लैकमेल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *