चोरी की कोशिश बनी तमाशा, एग्जॉस्ट फैन में फंसा चोर, पुलिस को करना पड़ा रेस्क्यू

कोटा : राजस्थान के कोटा जिले से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर इलाके में चोरी की नीयत से एक मकान में घुसने की कोशिश कर रहा युवक खुद ही मुसीबत में फंस गया। किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन के संकरे रास्ते से अंदर दाखिल होने की कोशिश करते समय वह बीच में अटक गया और उसका आधा शरीर घर के भीतर जबकि आधा बाहर की ओर लटका रह गया।

देर रात घर लौटे मालिक तो देखकर उड़ गए होश

मकान मालिक सुभाष रावत अपनी पत्नी के साथ धार्मिक यात्रा पर गए हुए थे। 3 जनवरी को घर से निकलने के बाद जब वे 4 जनवरी की रात करीब एक बजे वापस लौटे, तो रसोई की ओर से आती अजीब सी हलचल ने उन्हें चौंका दिया। स्कूटी की हेडलाइट की रोशनी जैसे ही दीवार पर पड़ी, उन्होंने देखा कि एग्जॉस्ट फैन का हिस्सा टूटा हुआ है और उसमें एक व्यक्ति फंसा हुआ है।

खुद निकलने की कोशिश करता रहा, लेकिन नहीं हो पाया सफल

बताया जा रहा है कि चोर काफी देर से उसी स्थिति में फंसा हुआ था और बाहर निकलने की लगातार कोशिश कर रहा था, लेकिन जगह इतनी तंग थी कि वह हिल भी नहीं पा रहा था। घबराए मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकालकर हिरासत में लिया।

एक साथी मौके से फरार, संदिग्ध वाहन की जांच

घटना के दौरान चोर का एक साथी भी आसपास मौजूद था, जो घर के मालिक के पहुंचते ही छत के रास्ते फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी की तलाशी में एक कार की चाबी बरामद हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, वारदात से कुछ देर पहले गली में एक संदिग्ध कार खड़ी देखी गई थी, जिस पर पुलिस जैसा चिन्ह बना हुआ था।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार आरोपी और संदिग्ध वाहन की पहचान करने में जुटी है। पकड़े गए चोर से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *