लोकतंत्र प्रहरी।छत्तीसगढ़।दुर्ग.छत्तीसगढ़ में लगातार धर्मांतरण के मामलों को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है .रविवार को भी दुर्ग शहर में धर्मांतरण के मामले को लेकर जमकर बवाल हो गया। यहां पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के एक मकान में बनाए गए सिलोह एजी चर्च में कुछ लोग प्रार्थना के लिए इकट्ठा हुए थे। उसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुँच गए। और चर्च गेट के सामने हनुमान चालीस का पाठ करते हुए जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे।

इसी बीच चर्च प्रमुख वहां पहुंचा और बजरंगियों से गाली-गलौज करते हुए उन्हें चर्च के गेट के सामने से हटने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। स्थिति को बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और चर्च के प्रमुख को अपने साथ हिरासत में लेकर पुलगांव थाना पहुंच गई।

आपको बता दें, दोनों पक्षों की भिड़ंत के दौरान पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए बल का भी प्रयोग किया। हंगामा इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर झूमाझटकी हो गई। एक तरफ धार्मिक गतिविधियों पर सवाल उठाए जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर चर्च से जुड़े लोग इसका विरोध कर रहे थे।

इसी बात को लेकर महिलाओं और भीम आर्मी ने पुलगांव थाने का घेराव का कर दिया.बताया जा रहा है कि चर्च के बाहर दोनों पक्षों में मारपीट के दौरान झूमाझटकी में कई महिलाओं के कपड़े फट गए। जिसके बाद आक्रोशित महिलाएं और भीम आर्मी के सदस्य पुलगांव थाने का घेराव करने के लिए पहुंच गए। यहां पर महिलाओं ने पुलिस, प्रशासन और बजरंगियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
स्थिति बिगड़ता देख एएसपी सुखनंदन राठौर, मोहन नगर थाना प्रभारी ने आस-पास के सभी थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल बुला लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालात को देखते हुए यहाँ भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।