नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिले के सिवनी मालवा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता अपनी सहेली के साथ जंगल घूमने गई थी, लेकिन सहेली और उसके दोस्तों ने उसे फंसा कर इस घटना को अंजाम दिया।
पीड़िता ने बताया कि घटना के दौरान आरोपियों ने उसे गोलियां भी खिला दी, जिससे वह बेहोश हो गई। नाबालिग का इलाज नर्मदापुरम जिला अस्पताल में चल रहा है और उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है।
पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। यह घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है, और पूरे इलाके में इस अपराध को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।