दोहरी रजिस्ट्री कर की धोखाधड़ी, लालच में मकान बेचने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

दुर्ग। पुलिस चौकी अंजोरा | थाना पुलगांव |  ग्राम अंजोरा में मकान बिक्री के नाम पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी पर पहले ही धोखाधड़ी का मामला दर्ज था और वे घटना के बाद से फरार चल रहे थे। मामले में एक महिला आरोपी पूर्व में जेल जा चुकी है, वहीं मुख्य आरोपी वसीम खान अब भी फरार है, जिसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है।

प्रार्थी संतोष कुमार देशमुख, निवासी ग्राम देवादा, थाना सोमनी, जिला राजनांदगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपियों – पोषण निषाद, सकुन निषाद और प्रीति निषाद – ने ग्राम अंजोरा स्थित खसरा नंबर 586/4, रकबा 0.018 हेक्टेयर (1971 वर्गफीट) जमीन पर बने मकान को ₹46 लाख में बेचने का सौदा किया था। आरोपियों ने संतोष देशमुख से ₹20 लाख नगद व चेक के माध्यम से प्राप्त किए और रजिस्ट्री के लिए इकरारनामा किया।

हालांकि, बाद में लालचवश इन आरोपियों ने वही मकान मो. वसीम खान नामक अन्य व्यक्ति को ₹46.50 लाख में पुनः बेचने का सौदा किया और उससे ₹5 लाख एडवांस ले लिया। जब प्रार्थी को इस धोखाधड़ी का पता चला तो उसने मो. वसीम और उसकी पत्नी हुस्ना बेगम से मकान की रजिस्ट्री अपने नाम कराने की बात कही। इस पर हुस्ना बेगम ने शर्त रखी कि यदि प्रार्थी ₹5 लाख लौटाता है तो ही रजिस्ट्री होगी।

प्रार्थी ने मजबूरी में ₹3.30 लाख और दिए, जिसके बाद आरोपीगणों ने योजना बनाकर हुस्ना बेगम के नाम पर मकान की रजिस्ट्री कर दी। इस पूरे षड्यंत्र में सभी आरोपी संलिप्त थे।

प्रकरण में अपराध क्रमांक 196/2025 धारा 420, 120 (बी) भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी हुस्ना बेगम को पहले ही 12 जून 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

आज की कार्रवाई:

24 जून को फरार चल रहे तीन आरोपी —

पोषण निषाद (उम्र 25 वर्ष)

सकुन निषाद

प्रीति निषाद
को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। उनसे धोखाधड़ी की रकम में से ₹5,500 नकद बरामद किए गए — जिसमें पोषण से ₹2,000 और सकुन से ₹3,500 शामिल हैं। शेष रकम आरोपियों ने खर्च कर देना बताया।

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अब भी फरार:

मुख्य आरोपी मो. वसीम खान फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

कार्रवाई में रहे शामिल:

चौकी प्रभारी उनि खगेन्द्र पठारे, सउनि रेमन साहू, प्रआर आशीष राजपूत, आरक्षक टोमन देशमुख, योगेश चंद्राकर एवं महिला आरक्षक सीमा साहू की टीम ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *