सरगुजा : सरगुजा संभाग में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही के मामलों पर सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव (जिला सूरजपुर) में “चार घंटे बाद भी डॉक्टर, नर्स या कोई स्वास्थ्य कर्मी न पहुंचने” की खबर के बाद विभागीय जांच में लापरवाही साबित होने पर तीन स्वास्थ्यकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ. अनिल कुमार शुक्ला के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर ने जांच दल गठित किया था।
रिपोर्ट में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रतन प्रसाद मिंज, स्टॉफ नर्स श्रीमती शीला सोरेन और ए.एन.एम. विक्टोरिया केरकेट्टा को दोषी पाया गया। तीनों को 11 अगस्त 2025 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय जिला चिकित्सालय सूरजपुर निर्धारित किया गया है।
इसी तरह 10 अगस्त 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बतौली (जिला सरगुजा) में हुई घटना के संबंध में भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अम्बिकापुर को विभागीय जांच दल गठित कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि इसमें भी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं|
तो उनके विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।डॉ. शुक्ला ने संभाग के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे अपनी ड्यूटी पर समय पर उपस्थित रहें। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और इसकी जिम्मेदारी संबंधित कर्मचारी की होगी।