31 अगस्त से 15 सितम्बर तक ट्रेनों की समयसारिणी प्रभावित, रेलवे ने जताया खेद

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अधोसंरचना विकास के तहत लगातार नई परियोजनाओं पर काम कर रहा है। इन्हीं में से एक है बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेलवे लाइन परियोजना, जिसे इस ज़ोन की सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में गिना जाता है। यह रेलखंड उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाला व्यस्ततम मार्ग है, जहां चौथी लाइन के जुड़ने से परिचालन क्षमता और गति दोनों में बढ़ोतरी होगी।

206 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में अब तक 150 किलोमीटर से अधिक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसी क्रम में रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने का काम 31 अगस्त से 15 सितम्बर 2025 तक विभिन्न चरणों में किया जाएगा। इस कारण से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा और वे निर्धारित समय से देरी से चलेंगी।

प्रभावित ट्रेनें (देरी से रवाना होंगी):

18477 पूरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस – 02 सितम्बर को 6 घंटे 30 मिनट देरी से

12262 हावड़ा–मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस – 03 सितम्बर को 6 घंटे देरी से

13288 आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस – 03 सितम्बर को 4 घंटे देरी से

20472 पूरी–श्री गंगानगर एक्सप्रेस – 03 सितम्बर को 3 घंटे 30 मिनट देरी से

18478 योगनगरी ऋषिकेश–पूरी उत्कल एक्सप्रेस – 03 सितम्बर को 6 घंटे 30 मिनट देरी से

13287 दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस – 03 सितम्बर को 6 घंटे 30 मिनट देरी से

17007 सिकंदराबाद–दरभंगा एक्सप्रेस – 02 सितम्बर को 2 घंटे 30 मिनट देरी से

20917 इंदौर–पूरी एक्सप्रेस – 02 सितम्बर को 6 घंटे 30 मिनट देरी से

रेल प्रशासन का कहना है कि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो, इसके लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की समयबद्धता और परिचालन दक्षता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *