नई दिल्ली | टेक दिग्गज एप्पल मंगलवार को अपने “अवे ड्रॉपिंग” ईवेंट में बहुप्रतीक्षित आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस बार आईफोन 17, आईफोन 17 एयर और आईफोन 17 प्रो पेश कर सकती है। इसके अलावा, इवेंट में एप्पल वॉच सीरीज 11 और एयरपॉड्स प्रो 3 का भी अनावरण होने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, नई आईफोन सीरीज में ए19 और ए19 प्रो चिप का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे डिवाइस की परफॉरमेंस और तेज होगी। डिजाइन के मामले में आईफोन 17, आईफोन 16 से काफी हद तक मिलता-जुलता हो सकता है। कंपनी इस बार एआई (Artificial Intelligence) क्षमताओं के एकीकरण पर खास जोर देने वाली है, ताकि यूजर अनुभव को और बेहतर बनाया जा सके।
सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला मॉडल हो सकता है आईफोन 17 एयर, जिसकी मोटाई 5.5 मिलीमीटर से कम बताई जा रही है। यह अब तक का सबसे पतला आईफोन हो सकता है।
इसके साथ ही, एप्पल एयरपॉड्स प्रो 3 भी पेश करेगा, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे नए हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी अपने डिवाइसों को हेल्थ और एआई आधारित फीचर्स से और मजबूत बनाने पर काम कर रही है।
टेक विश्लेषकों का मानना है कि 2026 तक आईफोन की बिक्री 2% बढ़कर 23.2 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच सकती है। इससे एप्पल के सर्विस बिजनेस को भी स्थिरता मिलेगी।
भारत भी एप्पल के लिए तेजी से उभरता बाजार बन रहा है। कंपनी देश में अपने रिटेल स्टोर्स और मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क का विस्तार कर रही है। वेस्टेड फाइनेंस के सीईओ विराम शाह के मुताबिक, आने वाले समय में भारत, एप्पल के लिए वैसी ही भूमिका निभा सकता है जैसी चीन ने निभाई थी।