शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल में बीती रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब चारों युवक लोकल लैला मेले से लौट रहे थे और उनकी कार अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में जा गिरी।
हादसे में विशाल ठाकुर (गांव मुंचहरा), अभय खंडियान (ग्राम डाकगांव) और हिमांशु (ग्राम मुंचहरा) की मौके पर ही मौत हो गई। चौथा युवक हर्ष चौहान (ग्राम डोगरी मुंचहारा) कार से गिरकर किसी तरह बच गया, जिसे हल्की चोटें आई हैं।
पुलिस के अनुसार यह हादसा देर रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ। हालांकि, पुलिस को इसकी सूचना देर रात 3 बजे प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। पब्बर नदी में गिरी कार के मलबे से तीनों मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया और रोहड़ू अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले किया जाएगा।
एसएचओ रोहड़ू प्रवीण राणा ने बताया कि दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक तौर पर लापरवाही से वाहन चलाना अथवा सड़क पर अंधेरा होने को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
हादसे के शिकार चारों युवक चिड़गांव क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिनके गांवों में घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है।
शिमला की वादियों में गूंजा चीख-पुकार, नदी में समाई युवाओं की खुशियां।