भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा: आईटीआई के पास भारी वाहन ने स्कूटी को रौंदा, नवविवाहिता की मौत; पिता घायल

भिलाई :  शनिवार की सुबह भिलाई के आईटीआई चौक के पास एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में 29 वर्षीय एक नवविवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पिता-बेटी स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे।

खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत यह दुर्घटना तब हुई जब साक्षी द्विवेदी (29) अपने पिता के साथ स्कूटी पर सवार होकर पदुमनगर स्थित अपने घर जा रही थीं। साक्षी राजनांदगांव की एबिस कंपनी में कार्यरत थीं और हर शनिवार की तरह इस बार भी मायके आ रही थीं। वह ट्रेन से भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर उतरीं थीं, जहाँ उनके पिता उन्हें लेने पहुँचे थे।

घर की ओर लौटते समय, आईटीआई के पास एक अज्ञात भारी वाहन ने उनकी स्कूटी को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।

फरवरी में हुई थी शादी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका साक्षी द्विवेदी की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी। वह अक्सर मायके आती-जाती रहती थीं। इस बार वह हमेशा की तरह भिलाई तीन स्टेशन की बजाय पावर हाउस स्टेशन पर उतरीं थीं और यह दुखद हादसा हो गया।

पुलिस जांच जारी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और शव को सुपेला मरच्यूरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

इलाके के लोगों का कहना है कि आईटीआई के पास भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है, जिससे यहाँ अक्सर हादसे होते हैं। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *