Test Cricket : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने अपनी तूफानी पारी से सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने मुकाबले की आखिरी पारी में शतक लगाकर इतिहास रच दिया और ऑस्ट्रेलिया को जीत की तरफ बढ़ाया।
ट्रेविस हेड का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन:
पहली पारी में हेड केवल 21 रन ही बना पाए थे, लेकिन अंतिम पारी में ओपनिंग करने के बाद उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। हेड ने सिर्फ 36 गेंदों में अर्धशतक और 69 गेंदों में शतक पूरा किया। यह एशेज में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पांचवां सबसे तेज शतक है।
123 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा:
ट्रेविस हेड ने इस पारी में गिल्बर्ट जेसोप का 1902 का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 76 गेंदों में शतक बनाया था। अब हेड ने इसे सिर्फ 69 गेंदों में पूरा कर दिया। एशेज में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अब भी एडम गिलक्रिस्ट के नाम है, जिन्होंने 2006-07 में केवल 57 गेंदों में शतक लगाया था।
इस शानदार प्रदर्शन के साथ ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में बढ़त हासिल कर ली है और फैंस के बीच हेड की पारी चर्चा का विषय बन गई है।