- रिसाली में आज से बहेगी भक्ति की धारा
- विभिन्न राज्यों से पहुंचे साधु मंहत
भिलाई : त्रिवेणी ज्ञान यज्ञ सप्ताह का 9 दिवसीय आयोजन वीआईपी नगर, फेस-2, शिव मंदिर के पास, रिसाली में रविवार से प्रारंभ हुआ इसके पूर्व यज्ञ स्थल से दोपहर 2 बजे से 251 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई.जो शीतला मंदिर स्थित तालाब में पहुंची यहां से जल लेकर कलश यात्रा वापस कथा स्थल पहुंची जहां हनुमानजी के मंदिर में स्थापित की गई।


स्थापना पश्चात कथावाचक बेमेतरा के पंडित भूपत नारायण शुक्ला ने त्रिवेणी ज्ञान यज्ञ कथा के संदर्भ में श्रद्धालु को जानकारी देते हुए कथा का विस्तार से वर्णन किया। इसके पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।


आपको बता दें,द्वारा किया जाएगा तथा पहले दिन 7 दिसंबर 15 दिसंबर तक चलने वाले यज्ञ सप्ताह में विभिन्न राज्यों से संत व महंतो की भी उपस्थिति रही। इस अवसर पर आयोजक विष्णु पाठक ने धर्मप्रेमियों से इस त्रिवेणी ज्ञान यज्ञ सप्ताह का लाभ उठाने की अपील की है।