मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के नीमच जिले में हिंगोलिया फाटक के पास सोमवार को दो इंजनों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें रेलवे के तीन कर्मचारी घायल हो गए। दुर्घटना उस समय हुई जब एक इंजन पहले से ही ट्रैक पर खड़ा था और उसी लाइन पर पीछे से आ रहा ओएचई निरीक्षण इंजन तेज रफ्तार में जाकर उससे टकरा गया। हादसे में दोनों इंजनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
ब्रेक फेल होने से टला बड़ा हादसा नहीं
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ओवरहेड उपकरण निरीक्षण यान (OHE Inspection Vehicle) के ब्रेक अचानक काम करना बंद कर दिए, जिसके कारण उसका नियंत्रण खो गया और वह आगे खड़ी ट्रैक मशीन में जा घुसा। टक्कर इतनी तेज थी कि तीन कर्मचारी घायल हो गए। उनमें से विष्णु राठौर (32) और रामनरेश (22) की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डबल लाइन परियोजना के दौरान हुई घटना
दुर्घटना उस समय हुई, जब रतलाम–नीमच रेलखंड को डबल लाइन में बदलने की प्रक्रिया चल रही है। इस परियोजना के चलते कई स्थानों पर ट्रैक और तकनीकी निरीक्षण का कार्य लगातार जारी है। हादसे के बाद रेलवे के तकनीकी दल ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक की मरम्मत और अन्य जरूरी कार्य शुरू कर दिया है।
कारणों की जांच जारी
रेलवे अधिकारियों की ओर से अभी तक घटना के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। हालांकि विभागीय सूत्रों का कहना है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।