प्राथमिक स्कूल में छत गिरने से दो बच्चे घायल, कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार और जारी किए नोटिस

मुंगेली। ग्राम बरदुली स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में छत के प्लास्टर गिरने से कक्षा तीसरी के दो बच्चे, हिमांशु दिवाकर और अंशिका दिवाकर, घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर कुन्दन कुमार और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय मौके पर पहुंचे और स्कूल का निरीक्षण किया।

प्राथमिक उपचार के लिए घायल बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सीएमएचओ ने बताया कि बच्चों की स्थिति गंभीर नहीं है और वे खतरे से बाहर हैं। कलेक्टर ने बच्चों के बेहतर इलाज के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

घटना को लेकर कलेक्टर ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र बावरे, बीआरसी सूर्यकांत उपाध्याय, संकुल समन्वयक शत्रुघ्न साहू और प्रधान पाठक अखिलेश शर्मा को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों में कक्षाएं संचालित करना शासन की निर्देशावली का उल्लंघन है और यह गंभीर लापरवाही मानी जाएगी।

कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया, उनसे पहाड़ा पूछा और चॉकलेट-बिस्किट बांटे। बच्चों ने खुशी-खुशी कलेक्टर का परिचय स्वीकार किया और भविष्य में उनसे मिलने की इच्छा जताई।

कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ का यह सशक्त निरीक्षण बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *