दुर्ग। अभियान विश्वास के तहत मोहन नगर थाना पुलिस ने 22 किलो गांजा जप्त किया है इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी करी गई है पुलिस द्वारा दुर्ग धमधा रोड के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान दुर्ग की ओर से दो व्यक्ति पिट्ठू बैग रखकर आ रहे थे|
पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर वह गोल-गोल जवाब देते हुए हर हड़बड़ाने लगे और ट्रेन पकड़ना है बोलकर तेजी से दौड़ने लगे इन्हें पुलिस द्वारा पकड़ा गया और तलाशी लेने पर उनके बैग में मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया।
आरोपियों ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लेकर मुंबई जा रहे थे दुर्ग निवासी आरोपी राहुल तिवारी के द्वारा उड़ीसा के गांजा तस्कर से गांजा कम रेट में दिलाया जाता था और दुर्ग से मुंबई सुरक्षित भेजने में सहयोग किया करता था|
राहुल तिवारी ने गांजा दिलाने के एवज में कमीशन के तौर पर 1लाख रुपए लिए थे। गिरफ्तार मुंबई निवासी दो अन्य आरोपियों के नाम साजिद अली और मोहम्मद शकील कुरेशी हैं।