बीजापुर। गंगालूर इलाके में आज सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार, 11 अगस्त को निकली जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम एन्टी नक्सल ऑपरेशन पर थी, जिसके दौरान आज माओवादियों से आमना-सामना हो गया।
मुठभेड़ में DRG के दो जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं। दोनों की हालत खतरे से बाहर है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, इस अभियान में कई माओवादियों के भी घायल होने की संभावना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही होगी। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने गंगालूर क्षेत्र में मुठभेड़ की पुष्टि की है।