भिलाई।नेवई थाना क्षेत्र में बीती रात चाकू घोपकर दो युवकों की हत्या कर दी गई। आरोपी को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है घटना रात्रि 9:30 बजे के करीब बताई जाती है वारदात में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी नहीं बचाए जा सका।
दोनों मृतकों ने दो-तीन दिन पूर्व आरोपी के पिता से मामूली सी बात पर विवाद किया था इसी बात से आक्रोशित आरोपी युवक ने दोनों मृतकों को चाकू मार कर हत्या कर दी। मरने वालों की उम्र 21 से 22 साल की बताई जा रही है जबकि आरोपी भी 21 साल का है मृतक गौरव कोसरिया पूर्व में अपचारी बालक के रूप में हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
मृतक चिंतामणि 21 साल, गौरव कोसरिया 22 साल, तथा आरोपी निखिल 21 साल का बताया जा रहा है। बहरहाल इस घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। आज की युवा पीढ़ी मामूली सी बात को लेकर किस हद तक जा सकती है यह इसे देखकर समझा जा सकता है।