
मॉस्को। रूस और यूक्रेन के बीच जारी ड्रोन युद्ध में आज बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। काले सागर के तटीय पर्यटन स्थल सोची के पास स्थित एक तेल डिपो पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद भीषण आग भड़क गई। रूसी अधिकारियों ने जानकारी दी कि शनिवार देर रात हुए इस हमले में एक ड्रोन को मार गिराया गया, लेकिन उसके मलबे के ईंधन टैंक से टकराने के बाद भारी आगजनी हो गई।
क्रास्नोदर क्षेत्र के गवर्नर वेनियामिन कोंद्रात्येफ़ ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 120 से अधिक फायरफाइटर्स की टीम तैनात की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तेल डिपो से उठते धुएं के विशाल गुबार देखे जा सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से सोची एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
इस बीच, रूस के वरोनेज क्षेत्र में एक अन्य यूक्रेनी ड्रोन हमले में चार लोग घायल हो गए हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, शनिवार रात से रविवार सुबह तक रूस और काले सागर के ऊपर 93 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए।
रूस-यूक्रेन में हमलों का सिलसिला तेज़
वहीं, दक्षिणी यूक्रेन के मायकोलाइव शहर में रूसी मिसाइल हमले ने एक आवासीय क्षेत्र को निशाना बनाया, जिससे सात लोग घायल हो गए। यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने जानकारी दी कि रूस ने रविवार को यूक्रेन पर 76 ड्रोन और 7 मिसाइलें दागीं, जिनमें से 60 ड्रोन और 1 मिसाइल को यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया। हालांकि 16 ड्रोन और 6 मिसाइलें अपने लक्ष्यों तक पहुंचने में सफल रहीं, जिससे आठ अलग-अलग स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है।
इस घटना के बाद रूस और यूक्रेन के बीच ड्रोन और मिसाइल हमलों का चक्र और तेज हो गया है, जिससे काले सागर क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।