केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर, बस्तर में पूजा-अर्चना और सुरक्षा सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के छत्तीसगढ़ प्रवास पर आज रात रायपुर पहुंचे। यहां रात्रि विश्राम करने के बाद वे कल बस्तर के लिए रवाना होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, वे जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद बीएसएफ के विशेष विमान से दिल्ली लौटेंगे।

शाह शुक्रवार को शाम 5:45 बजे चंडीगढ़ से रायपुर के लिए बीएसएफ के विशेष विमान से रवाना हुए और रात 8:00 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य मंत्री तथा भाजपा नेता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वे होटल मेफेयर में रात्रि विश्राम करेंगे।

बस्तर कार्यक्रम:
शनिवार को शाह सुबह 11:20 बजे रायपुर के माना एयरपोर्ट से बीएसएफ के विशेष विमान से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। जगदलपुर पहुंचने के बाद वे मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे 12:35 से 01:20 बजे तक मुरिया दरबार के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 01:25 से 02:30 बजे लाल बाग में प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद भोजन के लिए विराम मिलेगा और दोपहर 3:10 बजे वे बीएसएफ के विशेष विमान से वापस रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

डीजी-आईजीपी कांफ्रेंस:
छत्तीसगढ़ में पहली बार 28 से 30 नवंबर तक डीजी-आईजीपी कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी। कांफ्रेंस के पहले दिन 28 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे, जबकि समापन कार्यक्रम में 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। यह देश की 60वीं अखिल भारतीय डीजी-आईजीपी कांफ्रेंस होगी और नवा रायपुर स्थित आईआईएम कैंपस में आयोजित की जाएगी।

सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा:
सम्मेलन में देशभर के पुलिस प्रमुख, नक्सल ऑपरेशन से जुड़े अधिकारी, केंद्रीय सुरक्षा बल और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा, नक्सलवाद, पूर्वोत्तर राज्यों की सुरक्षा चुनौतियां, आंतरिक सुरक्षा, सामाजिक अशांति और नशे के खिलाफ रणनीति, सीमा प्रबंधन और साइबर अपराध जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *