धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सावन के अंतिम सोमवार पर रुद्रेश्वर महादेव मंदिर जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ यात्रियों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। अर्जुनी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने कांवड़ लेकर जा रहे तीन युवकों को कुचल दिया, जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पेपर छड़ी निवासी राहुल साहू (18), कन्हैया साहू (17) और मोक्ष साहू रविवार देर रात कांवड़ लेकर रुद्रेश्वर धाम के लिए निकले थे। यात्रा के दौरान जब वे ग्राम तेलीनसत्ती के पास तरसींवा मोड़ पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
मदद के लिए दौड़े अन्य कांवड़िए, दो की गई जान
हादसे के तुरंत बाद पीछे से आ रहे अन्य कांवड़ यात्रियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की और एंबुलेंस को बुलवाया। तीनों को गंभीर हालत में धमतरी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राहुल साहू और कन्हैया साहू को मृत घोषित कर दिया। वहीं मोक्ष साहू का इलाज धमतरी के एक निजी अस्पताल में जारी है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
परिजनों में मचा कोहराम, अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
श्रावण में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़
गौरतलब है कि धमतरी का रुद्रेश्वर महादेव मंदिर सावन महीने में श्रद्धालुओं की बड़ी आस्था का केंद्र है। यहां आसपास के जिलों और अन्य राज्यों से भी हजारों की संख्या में कांवड़िए जल चढ़ाने आते हैं। सावन के अंतिम सोमवार को यह घटना घटित होने से श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश और दुख देखा जा रहा है।