JOB : केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने सोमवार को दिल्ली के पूसा स्थित राष्ट्रीय कृषि छात्र सम्मेलन के दौरान कहा कि देशभर के सभी कृषि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में खाली पड़े पदों की भर्ती जल्द की जाएगी, ताकि शैक्षणिक और शोध कार्य बाधित न हों।
कृषि संस्थानों में लंबे समय से खाली पदों पर चिंता
चौहान ने कहा कि कई कृषि शिक्षा संस्थानों में वर्षों से शिक्षकों और कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े हैं, जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई और रिसर्च गतिविधियों पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब इस स्थिति को सुधारने की दिशा में तेज़ी से कदम उठाए जाएंगे ताकि कृषि शिक्षा की गुणवत्ता और दक्षता को नया आयाम मिल सके।
ICAR को दिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश
केंद्रीय मंत्री ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक को निर्देशित किया कि देश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में खाली पदों की भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि कृषि शिक्षा और अनुसंधान को सशक्त बनाना केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि युवा कृषि के क्षेत्र में न केवल ज्ञान प्राप्त करें बल्कि नवाचार और अनुसंधान के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हर संभव प्रयास करेगी कि कृषि शिक्षा संस्थानों में किसी भी प्रकार की कमी न रहे और छात्रों को आधुनिक कृषि तकनीकों की पढ़ाई के साथ रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलें।