कम उम्र में बड़ा कमाल, प्रो कबड्डी में वैभव की धमाकेदार एंट्री

नई दिल्ली। भारतीय खेल जगत में एक नई सनसनी उभरकर सामने आई है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में तूफानी शतक ठोककर सुर्खियां बटोरने वाले राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी अब प्रो कबड्डी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। महज 14 साल की उम्र में क्रिकेट से लेकर कबड्डी तक उनकी एंट्री चर्चा का विषय बन गई है।

वैभव करेंगे प्रो कबड्डी 2025 का आगाज

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का शुभारंभ 29 अगस्त को विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में नेशनल स्पोर्ट्स डे पर होगा। इस मौके पर बैडमिंटन लीजेंड पुलेला गोपीचंद, पूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै, कबड्डी सुपरस्टार प्रदीप नरवाल और टीम इंडिया के अंडर-19 क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी एक साथ लीग का उद्घाटन करेंगे।

वैभव ने कहा— “नेशनल स्पोर्ट्स डे हमें याद दिलाता है कि खेल लोगों को जोड़ते हैं। खेल टीम वर्क और अनुशासन सिखाते हैं। मैं राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करता हूं और चाहता हूं कि मेरे जैसे और बच्चे खेल को अपनाएं।”

लीग में बड़े बदलाव

  • इस सीजन में रोमांच बढ़ाने के लिए कई अहम बदलाव किए गए हैं—
  • लीग चरण में कोई मैच ड्रॉ नहीं होगा, हर मुकाबले का नतीजा टाईब्रेकर से निकलेगा।
  • पहली बार ‘प्ले-इन’ स्टेज जोड़ा गया है।
  • टॉप-2 टीमें सीधे क्वालिफाई करेंगी। तीसरी और चौथी टीमें मिनी क्वालिफायर में भिड़ेंगी।
  • 5 से 8वीं रैंक वाली टीमों को प्ले-इन चरण में मौका मिलेगा।

कहां होंगे मैच?

  • लीग स्टेज के मैच विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में खेले जाएंगे।
  • विशाखापत्तनम, जयपुर और चेन्नई में डबल हेडर होंगे (पहला मैच रात 8 बजे, दूसरा 9 बजे)।
  • दिल्ली में एक दिन में तीन मुकाबले खेले जाएंगे।

लाइव टेलीकास्ट

प्रो कबड्डी लीग 2025 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होंगे। वहीं, मोबाइल यूज़र्स इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे।

गौरतलब है कि प्रो कबड्डी लीग 2024 का खिताब हरियाणा स्टीलर्स ने जीता था। अब सभी की निगाहें इस बार के धमाकेदार आगाज और युवा वैभव सूर्यवंशी पर होंगी, जिन्होंने क्रिकेट के बाद कबड्डी की दुनिया में भी नया अध्याय लिखना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *