भिलाई। वैशाली नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र के गुंडा बदमाश चंदू उर्फ चंदू डॉन को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बॉम्बे आवास जवाहर नगर निवासी प्रार्थी झंकार ढाली 4 अगस्त की रात हनुमान मंदिर के पास खड़ा था इसी दौरान चंदू अपनी बाइक से प्रार्थी के पास आया और पैसे की बात को लेकर मां बहन की गाली देकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी चंदू प्रार्थी का मोबाइल छीन कर भाग गया।
जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी इसी दौरान पुलिस को पता लगा कि आरोपी अपने ठिकाने में मौजूद है |
जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया पूछताछ में आरोपी चंदू ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपी चंदू उर्फ चंदू डॉन के खिलाफ थाना वैशाली नगर में चार और थाना छावनी में 7 अपराध दर्ज होने से चंदू को वैशाली नगर थाने की गुंडा सूची में नाम लाया गया है।