आदित्यवाहिनी के तत्वावधान में विजयादशमी पर वैदिक सनातनी शस्त्र पूजा एवं माँ चंडीका को शस्त्रार्पण

दुर्ग | आदित्यवाहिनी द्वारा दिनांक 02/10/2025 दिन गुरुवार को माँ चंडीका मंदिर दुर्ग में सुबह 10 बजे शास्त्रोंक्त विधि से शस्त्र पूजन कर माँ चंडीका को शस्त्र भेंट किया जाएगा ! आदित्यवाहिनी से नारायण शर्मा ने बताया की सनातन धर्म के सर्वोच्च,सर्वमान्य, सार्वभौम धर्मगुरु पूरीपीठ शंकराचार्य स्वामीश्री निश्चलानंद सरस्वती महाभाग के द्वारा संस्थापित संस्थान आदित्यवाहिनी दुर्ग इकाई के द्वारा भारतवर्ष में क्षात्र धर्म को पुनः प्रत्येक वैदिक आर्य हिंदू सनातनी के जीवन में हृदयंगम करने के उद्देश्य से एवं भारतवर्ष से अराजक तत्व के दमन के लिए और हमारे पूर्वज छात्र धर्म रक्षण प्रणेता शिरोमणि श्रीरामचंद्र,श्रीकृष्ण

श्रीपरशुराम,श्रीयुधिष्ठिर,श्रीपुष्यमित्र शुंग चंद्रगुप्त मौर्य ,श्रीशिवाजी ,श्री महाराणा प्रताप के क्षात्र धर्म को भारतवर्ष पुनः प्रत्येक वैदिक कार्य हिंदू सनातनियों के जीवन में परिलक्षित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है !

इस कार्यक्रम आयोजन में आदित्यवाहिनी से प्रमुख रूप से नारायण शर्मा, कान्हा दुबे महराज, देवा महराज, अभिषेक अवस्थी, अनुराग त्रिपाठी, वैभव तिवारी, अमन सिंह, रूपेंद्र शास्त्री, आशीष शर्मा,हिमांशु शुक्ला,प्रदीप साहू, प्रकाश राजपूत सुरेन्द्र मिश्रा, विशाल ताम्रकार उपस्थित रहेंगे |

स्थान – माँ चंडीका मंदिर दुर्ग

समय – सुबह 10 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *