
रतनपुर | रतनपुर थाना अंतर्गत बारीडीह में बीती रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात भारी वाहन ने करीब 20 गौवंश को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में 17 गौवंश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, देर रात सड़क किनारे बैठे गौवंश को तेज गति से आ रहे वाहन ने कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद सड़क पर हाहाकार मच गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि क्षेत्र में लगातार तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही बढ़ती जा रही है, जिससे आमजन और पशुओं की जान खतरे में है। ग्रामीणों ने इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सड़क पर स्पीड ब्रेकर और रात्रि में पेट्रोलिंग की मांग की है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन की तलाश की जा रही है। वहीं, नगर पंचायत एवं पशु चिकित्सा विभाग को भी सूचना दे दी गई है। घायल पशुओं का इलाज जारी है।