नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने आखिरकार अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई अहम बैठक में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी के नाम पर मुहर लगी। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खड़गे ने उनके नाम की घोषणा की और बताया कि विपक्षी दलों ने सर्वसम्मति से उनके नाम को चुना है।
सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष की बैठक 10, राजाजी मार्ग पर बुलाई गई थी। वहीं से यह तय कर घोषणा की गई कि जस्टिस रेड्डी 21 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।
दूसरी ओर, सत्ता पक्ष एनडीए ने दो दिन पहले ही सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विपक्षी दलों से चर्चा कर सहमति बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन बातचीत सफल नहीं हो सकी।
अब उपराष्ट्रपति चुनाव में सीधा मुकाबला पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी और एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के बीच होगा।
नतीजे से तय होगा कि देश का नया उपराष्ट्रपति कौन होगा।