भिलाई। छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज का विजया मिलन समारोह कैंप दों में विभिन्न आयोजनों के बीच संपन्न हुआ। सर्वप्रथम समाज की महिला सदस्यों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान की आरती की। पूजा अर्चना में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं शामिल हुई। ततपश्चात विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुमन शील सहित अन्य अतिथियों का स्वागत स्थानीय पदाधिकारीयो द्वारा पुष्पहर से किया गया।

अपने स्वागत भाषण में प्रदेश अध्यक्ष सुमन शील ने समाज में एकरूपता बनाए रखने नए सदस्यों को जोड़ने और आगामी कार्यक्रमों को लेकर उपस्थित लोगों को बताया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने भिलाई नगर विधानसभा और वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में महिला विंग में समाज की महिला पदाधिकारीयो की नियुक्ति की जिन्हें नियुक्ति पत्र दिए गए।
उपस्थित अतिथियों ने भी समाज के सदस्यों को संबोधित किया और कहा कि छत्तीसगढ़ में बंग समाज की जनसंख्या लगभग 8% है। बावजूद इसके समाज उपेक्षा का शिकार है। इस पर गहन विचार विमर्श किए जाने की जरूरत है। इस संबंध में समाज के सदस्यों ने शासन प्रशासन से चर्चा करने का निर्णय भी लिया।
विजया मिलन समारोह में मुख्य रूप से सुमित घोषाल,तपन दास, काजल चक्रवर्ती,, अमिताभ सरकार, विद्युत चौधरी नरेश शील, प्रभात राय, चितरंजन घोषाल सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे। आयोजन की जानकारी छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुमन शील ने दी।