CG: सड़क पर पलटी अंडों से भरी पिकअप, लूटने दौड़े ग्रामीण, मची अफरा-तफरी

जशपुर | छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अब तक आपने सड़क हादसों में पेट्रोल, सब्जी, मछली या मुर्गी लूट की खबरें जरूर सुनी होंगी, लेकिन इस बार अंडों की लूट की घटना चर्चा का विषय बन गई है। बागबहार थाना क्षेत्र के कुकरगांव में अंडों से भरी एक पिकअप के पलटते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और जो अंडे बच गए थे उन्हें लूटने की होड़ मच गई।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, अंडों से भरी यह पिकअप वाहन खरसिया से कांसाबेल की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और पिकअप कुकरगांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। पिकअप के पलटते ही उसमें रखे सैकड़ों अंडे सड़क पर बिखर गए और बड़ी संख्या में अंडे मौके पर ही फूट गए।

लूटने उमड़ी भीड़, मच गया अफरा-तफरी

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। जो अंडे सही सलामत बचे थे, उन्हें लोग लूटने में लग गए। कुछ लोगों ने अंडों को झोले में भरना शुरू कर दिया तो कुछ वाहन लेकर अंडे ले जाने लगे। देखते ही देखते घटनास्थल पर अंडों की ‘लूट’ मच गई। मौके पर मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर हैरान रह गए और कई ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। हालांकि, तब तक अधिकांश अंडे ग्रामीण उठा चुके थे। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *