भिलाई। कुम्हारी थाना क्षेत्रांतर्गत बजरंग चौक पुरानी हटरी के सामने दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। घायल युवक गौरव तिवारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कुम्हारी के वार्ड नौ शिव नगर निवासी हेमंत की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की।
गौरव का हटरी में कुछ युवकों से स्कूटर की चाबी छिनने को लेकर विवाद हो गया था। आरोपी एक नाबालिक सहित रामनारायण ध्रुव, हर्ष सोनकर, कौशल सोनकर ने गौरव से मारपीट की। इसी दौरान रामनारायण ने पेट पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।एवं पुलिस ने भारतीय न्याय सहिंता की विभिन्न धाराओ के तहत कार्रवाई की है। पूरे मामले की जानकारी भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने दी।