भिलाई। रिसाली के VIP नगर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ जारी है। कथा का वाचन प्रसिद्ध कथावाचक पं. भूपत नारायण शुक्ला कर रहे हैं, जिनकी वाणी और व्याख्या से श्रद्धालु दिव्य भक्ति रस में डूबे हुए हैं।

कथा के तीसरे दिन पंडित भूपत नारायण शुक्ला ने भक्त प्रह्लाद के पिता हिरण्यकश्यप की कथा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि कैसे अहंकार में डूबे हिरण्यकश्यप ने भगवान के प्रति समर्पित अपने ही पुत्र प्रह्लाद को कई बार मारने का प्रयास किया, लेकिन हर बार भगवान ने उसकी रक्षा की।


कथा के दौरान भक्तों ने भाव-विभोर होकर प्रसंगों का श्रवण किया। इस दौरान वामन अवतार की भव्य झांकी भी निकाली गई जिससे पूरा पंडाल जय कारों से गुंजाए मान होने लगा और सभी ने भक्ति भाव से वामन अवतार का स्वागत किया। आयोजकों ने बताया कि पूरे सप्ताह तक कथा, भजन-कीर्तन और आध्यात्मिक कार्यक्रम चलते रहेंगे।