छत्तीसगढ़ में मौसम का मिज़ाज बदला, 3 दिन तक भारी बारिश के आसार – प्रशासन अलर्ट

रायपुर । सितंबर शुरू होते ही छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में बने निम्न दबाव क्षेत्र के असर से अगले दो दिनों तक प्रदेश में मेघगर्जन की गतिविधि, वर्षा वितरण और तीव्रता में वृद्धि होगी। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आज राजधानी रायपुर में आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा और एक-दो बार गरज-चमक के साथ वर्षा या बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में अब तक 891.7 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों में कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, रायपुर, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 2 से 5 सितंबर तक उत्तर छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश की उम्मीद जताई गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में इसका ज्यादा असर रहेगा। खास तौर पर रायपुर और बिलासपुर संभाग के पूर्वी जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है, इसलिए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने और एहतियाती उपाय अपनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *