भिलाई। पिछले 25 वर्षों से तीजा पर्व के लिए करेला का नि:शुल्क वितरण कर रहे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन इस वर्ष लगभग 2 टन करेला मंगवा चुके हैं। वैशाली नगर विधानसभा में वार्ड वार्ड होते हुए घर घर यह करेला तीजहारीन महिलाओं के लिए पहुंच रहा है।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि 25 साल हो गए लगातार जब मैं पार्षद था तब से लेकर आज तक तीजा के पहले करेला का वितरण करता हूं।
तीजा के दौरान अचानक करेला महंगा होने से तिजहारिन माता बहनों को “कडू भात” खिलाना बड़ा मुश्किल हो जाता है। अभी मार्केट में करेला 50 से 80 रूपये किलो हो गया है। इसलिए एक एक किलो का पैकेट हम पूरे वैशाली नगर विधानसभा में पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।