कानपुर। रामा यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजिस्ट विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रेमसागर साहनी का निधन हो गया। उनकी पत्नी सुमन और इकलौते बेटे विनय इस समय कनाडा में हैं, जिसके चलते वे अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। दोनों ने वीडियो कॉल के जरिए अंतिम दर्शन कर उन्हें विदाई दी।
जानकारी के अनुसार, कॉलेज के आवासीय परिसर के फ्लैट में डॉ. साहनी मृत पाए गए थे। मुंह से झाग निकलने के कारण पहले जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदयगति रुकने से मौत की पुष्टि हुई। बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।
डॉ. साहनी को लंबे समय से शुगर, बीपी और हार्ट की समस्या थी। उनकी बहन डॉ. डेजी और बहनोई डॉ. संजीव चंडीगढ़ से कानपुर पहुंचे और भैरव घाट पर अंतिम संस्कार संपन्न किया। इस दौरान वीडियो कॉल पर कनाडा में मौजूद पत्नी और बेटे समेत अन्य परिजनों ने भी अंतिम दर्शन किए।