रसोई गैस की कीमतें बढ़ेंगी या घटेंगी? 1 नवंबर का LPG अपडेट

नेशनल डेस्क: 1 नवंबर से कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर है। हालांकि उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अप्रैल 2025 से अब तक घरेलू रसोई गैस की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। वर्तमान में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 853 रुपये में मिल रहा है, जबकि व्यावसायिक सिलेंडरों के दाम लगभग हर महीने संशोधित होते रहते हैं।

पांच सालों में लगातार बढ़े सिलेंडर के दाम

पिछले पांच वर्षों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 594 रुपये से बढ़कर 853 रुपये तक पहुंच गई है। वहीं, व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की दरें 1241.50 रुपये से बढ़कर 1595.50 रुपये तक पहुंच चुकी हैं।

  • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के आंकड़ों के मुताबिक —
  • 2020 में दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 594 रुपये का था।
  • 2021 में यही कीमत बढ़कर 899.50 रुपये तक पहुंच गई।
  • 2022 में दिल्ली में दरें 1053 रुपये तक पहुंचीं।
  • 2023 में कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज हुई और यह 903 रुपये रह गई।

मार्च 2024 में यह घटकर 803 रुपये हो गई, जबकि अप्रैल 2025 से अब तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

देशभर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के मौजूदा दाम (14.2 किलो)

  • दिल्ली: ₹853.00
  • मुंबई: ₹852.50
  • कोलकाता: ₹879.00 (लगभग)
  • चेन्नई: ₹868.50
  • पटना: ₹942.50
  • लखनऊ: ₹890.50
  • इंदौर: ₹881.00
  • भोपाल: ₹858.50
  • हैदराबाद: ₹905.00
  • बेंगलुरु: ₹855.50

उपभोक्ताओं को मिली राहत

हाल के महीनों में पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई संशोधन नहीं किया है। ऐसे में त्योहारों के मौसम में उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत मिली है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है, जिससे आने वाले महीनों में कीमतों में बदलाव की संभावना बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *