एम्स की नर्स बनकर महिला ने ठगे 1.20 लाख, दिया झूठा किडनी ट्रांसप्लांट का भरोसा

भिलाई। धमधा थाना पुलिस ने एक फर्जी नर्स को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार हुई नर्स ने अपने  को एम्स में कार्यरत होना बताया था। पीड़िता असनी बाई निर्मलकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने करवाई की है।

स्टेशन मरोदा निवासी आरोपिया दामिनी मानिकपुरी अपनी रिश्तेदारी में धमधा आई हुई थी, यहां उसकी जान पहचान पीड़िता से हुई और उसने पीड़िता को अपना परिचय एम्स की नर्स बताकर दिया। और पीड़िता के 13 वर्षीय पुत्र विनय की किडनी की बीमारी को ठीक करवाने का झूठा आश्वासन दिया।

 साथ ही किडनी बदलवाने की बातें भी कहीं। आरोपिया  की बातों में आकर पीड़िता असनी बाई निर्मलकर ने उसे विभिन्न माध्यमों से 1लाख 20 हजार रुपए दे दिए। आज तक आरोपिया ने पीड़िता के बच्चे का इलाज नहीं कराया बच्चे की स्थिति और भी खराब होने पर पीड़िता ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए|

 आरोपिया से अपना पैसा वापस मंगा इसके बाद आरोपिया ने पीड़िता को 1 लाख 20 हजार रुपए का चेक दिया जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपिया दामिनी मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *