ऑनलाइन ठगी में म्यूल अकाउंट धारक महिला गिरफ्तार, 4.50 लाख की रकम निकालने का मामला

दुर्ग/कुम्हारी। थाना कुम्हारी पुलिस ने साइबर ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने बैंक खाते को म्यूल अकाउंट के रूप में उपलब्ध कराकर ठगी की रकम आहरित की थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।

कैसे हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार, आरोपी निशा बेहरा, निवासी डीएमसी तालाब पार कुम्हारी ने अपने एसबीआई बैंक खाते को 10,000 रुपए कमीशन पर एक फेरीवाले को उपलब्ध कराया था। इस खाते में साइबर ठगी की 4,50,000 रुपए की रकम ट्रांसफर की गई, जिसे आरोपी ने अपने चेक से आहरित कर फेरीवाले को सौंपा। इसके एवज में आरोपी को 10,000 रुपए का कमीशन दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही थाना कुम्हारी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए निशा बेहरा को हिरासत में लिया। आरोपी के पास से बैंक पासबुक, पैन कार्ड और चेकबुक जब्त की गई। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शामिल एक अन्य फेरीवाले की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *