रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि जब हर गेंद पर रोमांच चरम पर था और उम्मीदें डगमगाने लगी थीं, तभी हमारी बेटियों ने अद्भुत साहस, संयम और जज़्बे से मैच की दिशा ही पलट दी।
महिला क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर इतिहास रच दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत केवल खेल की उपलब्धि नहीं, बल्कि देश की हर बेटी के आत्मविश्वास, संघर्ष और संकल्प का प्रतीक है। टीम इंडिया ने यह साबित किया है कि असली खिलाड़ी वही है, जो कठिन परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारता और अपने प्रदर्शन से नई इबारत लिख देता है।
मुख्यमंत्री साय ने टीम की इस सफलता पर पूरे देशवासियों की ओर से बधाई देते हुए कहा,
“यह जीत भारत के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। हमारी बेटियों ने साहस और अनुशासन से दुनिया के मंच पर भारत का झंडा ऊँचा किया है। फाइनल मुकाबले के लिए पूरे देश की शुभकामनाएँ उनके साथ हैं।”
उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी की बेटियों को भी खेल के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।