युवा शक्ति ही राष्ट्र का प्राण तत्व हैं

ग़ाज़ीपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अभाविप ग़ाज़ीपुर के तत्वावधान में रॉयल पैलेस में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में सपना सिंह जिलापंचायत अध्यक्ष, काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष एवं जिला संयोजक बृजेश जी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पारस नाथ राय की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 कार्यक्रम में जिला संघचालक जयप्रकाश, जिला प्रचारक प्रभात, नगर प्रचारक विक्रम की विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत प्रान्त संगठन मंत्री अभिलाष जी ने प्रास्ताविकी भाषण देते हुए आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि रमेश जी ने संघ के पंच प्राण कैसे आवश्यक रूप से विद्यार्थी जीवन मे लाया जाए इसपर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के लगभग 600 मेधावी विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों में उत्साह और प्रेरणा का वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक बृजेश जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पारसनाथ राय ने अपने संबोधन में कहा कि “प्रतिभा किसी एक वर्ग की बपौती नहीं होती, आवश्यकता केवल उसे पहचानने और उचित मंच प्रदान करने की होती है।

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया जा रहा यह प्रयास विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। समाज के निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और ऐसे आयोजन उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारों का समन्वय ही एक सशक्त समाज की नींव रखता है और अभाविप वर्षों से इसी दिशा में कार्य कर रही है। कार्यक्रम में कामदेश्वर सिंह पूर्व प्रदेश सहमंत्री,बृजेश सिंह, शिवांशु सिंह,प्रभात सिंह,अंकिता यादव,रोशन यादव,काजल कुशवाहा, अमृता राय,नीतीश दूबे,अंकित जायसवाल,विपुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सहित बड़ी संख्या में अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण के संकल्प और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *